अलीगढ़ के नाम की सिने व टीवी जगत में पताका फ़हराने बाली शहर की बाल कलाकार हिमाद्री धीरज ने जहां सभी को 29 अप्रैल इंटरनेशनल डांस डे पर सभी को बधाई दी है वहीं, सभी नागरिकों से कोरोना महामारी से बचने के लिए इस लॉक डाउन में घर मे ही रहने की अपील की है।#हिमाद्री धीरज ने ,अपनी दिनचर्या को साझा करते हुए बताया है कि वो अपने समय का कैसे सदुपयोग कर रही हैं आपको बता दें कि, हिमाद्री धीरज ने महज़ ढाई वर्ष की उम्र में ताज महोत्सव में नृत्य की पहली प्रस्तुति दी थी और अब तक वह,देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिताओं में 250 से अधिक विशेष व प्रथम सम्मान ले चुकी हैं। महज़ 13 वर्ष की इस छोटी सी उम्र में हिमाद्री,अपनी माँ काजल धीरज व बड़ी बहिन फाल्गुनी धीरज के सहयोग व गुरुओं के आशीर्वाद से प्रयाग संगीत समिति,इलाहाबाद से कथक में षष्टम वर्ष (छटा वर्ष) उत्तीर्ण कर चुकी हैं। कई बड़े बॉलीवुड कलाकारों व सिंगर्स का सानिध्य व आशीर्वाद पा चुकी हिमाद्री को कुछ माह पहले सुपर स्टार माधुरी दीक्षित ने “डांसिंग दिवा ” टाईटल देकर उसकी हौंसला अफ़जाई की थी।#हिमाद्री को डांस के साथ एक्टिंग व मॉडलिंग में भी महारत हांसिल है, वह, तीन बॉलीवुड फ़ीचर फ़िल्म ‘मिसेज़ स्कूटर (अभय देओल)’ ; देशी रेसलर व फिर से शादी के अलावा अवॉर्ड ले चुकी कई शार्ट फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुकी हैं। अंतराष्ट्रीय कंपनी मार्क एंड स्पेंसर के कपड़ो आदि के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।