(अजय प्रताप चौहान)
अलीगढ़ : श्री अखलेश्वर मंदिर का 11 दिवसीय पाटोत्सव अन्नपूर्णा विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ आरम्भ हुआ। आचार्य पं0 मेघश्याम शर्मा, सोनू शर्मा एवं पं0 राजेश शर्मा के सानिध्य में आरम्भ हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत विग्रहों का जल, फल एवं अन्न अधिवास के साथ कराया गया।
आचार्य पं0 राजेश शर्मा ने बताया कि ऐसे मान्यता है कि शिल्पकार द्वारा प्रतिमा निर्माण के दौरान आई विक्रतियां अधिवास से दूर हो जाती हैं। इन अनुष्ठान में मांगों के माध्यम से मूर्ति के विभिन्न भागों को चैतन्य किया जाता है। इनमें सूर्य के मंत्रों से ऑखें, वायु के मंत्रों से कान और चन्द्रमा के मंत्रों से मन जागृत किया जाता है।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य यजमान बृजमोहन वार्ष्णेय एवं श्रीमती स्नेहलता वार्ष्णेय के साथ प्रवीन अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सारिका अग्रवाल रहे । इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।