अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैर मार्ग में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल, उप प्रबंधक राजा बाबू वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार गौड़, प्रबंध समिति सदस्य बालमुकुन्द पालीवाल, भाग प्रचारक कन्हैया जी, नगर कार्यवाह गोविन्द नगर हरिवृत जी, सह नगर कार्यवाह गोविन्द नगर लव जी, महानगर विद्यार्थी प्रचारक अवनीश बजरंगी, नगर विद्यार्थी प्रमुख विश्वकर्मा नगर रक्षण जी ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया । विद्यालय के बैंड ने सभी को प्रभावित किया । आगंतुक अतिथियों ने मां शारदे एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया ।
तत्पश्चात सभी ने वंदना एवं भारत माता आरती की । उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सभी अतिथियों का परिचय कराया । सभी को टीका लगाकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का अधिकार दिया।
ये दिन हमें राष्ट्र कर्तव्य का बोध कराता है । कार्यक्रमों में सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा पिरामिड के माध्यम से अपने जज्बे को दर्शाया । छात्रा रिचा ने अंग्रेजी भाषण, भक्ति उपाध्याय ने हिंदी भाषण, रिशिता सिंह ने संस्कृत भाषण के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को सभी के समक्ष रखा।
धरती सुनहरी’ एवं ‘ए भारत माँ तेरी माटी’ सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया । नाटक के माध्यम से भगत सिंह एवं उनके साथियों के साहस की वीरगाथा प्रस्तुत की गई । नन्हे विद्यार्थियों ने ‘ स्कूल ‘ गीत पर नृत्य के माध्यम से विद्यालय जाने की खुशी को व्यक्त किया ।
विद्यार्थियों द्वारा ‘ हे जन्मभूमि भारत’ समूहगान प्रस्तुत किया गया । छात्रा दिव्या द्वारा ‘ मुझे दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है ‘ एकल गीत के माध्यम से देश के दुश्मनों को शिक्षा से बुरे कार्यों को दूर करने का संदेश दिया । मुख्य अतिथि उप प्रबंधक रहा बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि इस दिन की आप सभी को बधाई।
ये दिन हमें एकता के सूत्र में बांधता है । कार्यक्रम का संचालन नीलम भारद्वाज ने किया । प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।