अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गभाना श्रीमती अनिता यादव ने तहसीलदार श्री जयप्रकाश व नायाब तहसीलदार संदीप के साथ bonn ब्रेड फैक्टरी का निरीक्षण किया।जिसमे जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गभाना श्रीमती अनिता यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर bonn ब्रेड फैक्टरी का निरीक्षण किया है जिसमे सोशल डिस्टेंस का पालन मास्क,ग्लव्स,सेनिटाइज टनल थर्मल स्केनर मोके पर पाया गया।तथा फैक्टरी के कर्मचारियों को भुगतान किया जा रहा है।