अलीगढ़ में अब अधिकारी भी होने लगे कोरोना पॉजिटिव, बुद्धविहार डिपो में तैनात एआरएम की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,थाना बन्नादेवी क्षेत्र के ब्रज विहार में रहते हैं एआरएम विपिन अग्रवाल, पॉजिटिव मामले बढ़कर हुए 25, क्षेत्र में रेंडम सैंपल लेने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें करेंगी स्वास्थ्य परीक्षण, जिला प्रशासन ने इलाके को किया कंटेन, नगर निगम की टीम कर रही है सैनिटाइज, जिले में अब तक टोटल मामले हुए 25, एक हो चुकी है मौत, एक हो चुका है ठीक, 23 मामले एक्टिव मौजूद।