उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अक्षरश: पालन को लेकर डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने पत्र जारी किया है जिसमें समस्त राजकीय कार्यालय कार्य दिवस में पूर्व की भांति खुलेगें तथा कार्यालय में 33% तक के कार्मिकों की उपस्थित ही अनिवार्य रहेगी। इसके साथ ही जो कर्मचारी संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं उन कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने से छूट रहेगी। कार्यालय की कार्यविधि में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का ध्यान रखा जाए।