अलीगढ़ अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सर्व ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जगत कल्याण हेतु महामारी विनाश के लिए हवन यज्ञ का आयोजन नगर वायस श्री कौशल वयास जी के दवारा किया गया , हवन को सोशल डिस्टेंस के नियम के अनुसार किया गया, यज्ञ में प्रदेश महासचिव अरविन्द पंडित, दिनेश शर्मा, मनोज शर्मा, बिजेन्द्र शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, उदित वयास ने मंत्रों के साथ आहुतियाँ प्रदान की, आचार्य कौशल जी ने कहा कि भगवान परशुराम हमारे नगर, प्रदेश, व देश को कोरोना रूपी दैत्य से मुक्ति प्रदान कर भारत की जनता को चिंरजीव होने का आशीर्वाद प्रदान करे । हवन के बाद अरविंद पंडित ने मास्क का वितरण किया और लोगों को जागरूक किया ।