अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 27 अप्रैल 2020 को महिला हेल्पलाइन 181 और पुलिस टीम के द्वारा नाबालिग उम्र 16 वर्ष तथा उम्र 14 वर्ष गोरई, इगलास, अलीगढ़ का विवाह क्रमसः निवासी गांव भनेरा खैर से हो रहा था। जिसकी सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह को मिली तो उन्होंने अपनी टीम द्वारा कोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनो पुत्रियों का बाल विवाह पुलिस बल द्वारा मौके पर रोका गया और दोनों पक्षों ने लिखित में दिया कि हम दोनो बेटियों के बालिग होने तक शादी नही करेंगे।इसके साथ ही जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही की गई।