अलीगढ़ लॉक डाउन के चलते सभी लोग बहुत परेशान हैं लेकिन सरकार का यह निर्णय राष्ट्र हित में देश हित में है मेरा मानना है हम समय का सदुपयोग कर सकते हैं जो भी काम हम पहले कभी नहीं कर पाए वह इस समय कर सकते हैं अपने परिवार को समय देना भी जरूरी है और हम अक्सर भागती दौड़ती जिंदगी में अपने परिवार को समय नहीं दे पाते इस समय का अपना अनोखा महत्व है लोगों को अनेक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है परंतु यह सरकार का निर्णय भी देश हित में सराहनीय हैं सकारात्मक सोच से सब कुछ मुमकिन हो जाता है देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है कोरोनावायरस हमारे समाज व देश से तभी समाप्त हो सकते हैं जब हम सब मिलजुलकर एकता के साथ सरकार के बताए हुए नियमों का निर्देशानुसार पालन करेंगे मैं इस क्वरटाइन समय में कई किताबें पढ़ती हूं गूगल पर अद्भुत विज्ञान से जुड़े रहस्य पढ़ने में दिलचस्पी रखती हूं और साथ ही साथ डांस करके हेल्थ व फिटनेस का ध्यान रखती हूं सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क भी जरूर लगाने चाहिए घरों से बाहर निकलते समय पर मैं सभी लोगों से अपील करना चाहूंगी स्वास्थ्य का सर्वाधिक ध्यान रखें और घरों से बाहर ना निकले सरकार के फैसले का सम्मान कर घर में ही रहे जिससे कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए हम एक हो सकें।