उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोनॉ वायरस के चलते भारत में हुए (लॉकडाउन) से गरीब बेसहारा झाड़ी मजदूरों के आगे खाने पीने की इतनी जादा मुसीबत खडी हो गई है जिसके चलते लोगों का जीना मुश्किल हो हैं अब ऐसे में कुछ सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़कर गरीब बेसहारा लोगों की खाने पीने के लिए राशन पानी देकर मदद की है जिसे पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है इसी कड़ी में अलीगढ़ शहर की जानी-मानी संस्थाएं में से रिश्तों का मरकज़ के मालिक हाफ़िज़ मोहम्मद तय्यब खान के पुत्र मोहम्मद असलम खान एवं उनकी टीम और परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोऐब अहमद और फाउंडेशन की टीम ने साथ मिल कर ग़रीब बेसहारा, ज़रूरतमंद लोगों में आटा, दाल, चावल, चीनी, मसाले, तेल, साबुन जैसी जरूरी चीज़ों को तैयब कॉलोनी, जमालपुर फकीरा मार्किट, धौर्रा माफी, फ़िरदौसनगर, नई बस्ती,रियाज़ कॉलोनी में स्कूटी व ई रिक्शा से घर घर जा कर वितरित किया । जिस से कोई भी ज़रूरतमंद इस मुश्किल समय में भूका न रहे। अभी और भी जरूरतमंद हैं जिनको खाना नहीं मिल पा रहा है। आइये इन के साथ मिल कर ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं। डोनेशन के लिए संपर्क करें (रिश्तों का मरकज़) 9319837122 (परछाई फाउंडेशन) 9027304872
Phone pay & Paytm :8439356914
Google pay :9027304872
PARCHHAYI FOUNDATION ACCOUNT NUMBER : 2336101013567
IFSC CODE : CNRB0002336 आज के इस कार्य को सफल बनाने में फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन, सह सचिव शादाब अली,मार्शल मैराज,उबैदुर्रहमान,मोहम्मद आकिल ,साकिब खान ,लुबना इक़बाल ,ज़ैनुल खान ,सुहेल अहमद , मोहम्मद असलम खान, नीलू दीवान ने पूण योगदान दिया ।