उत्तर प्रदेश अलीगढ़ विद्यार्थी का जीवन सिर्फ पढ़ाई खेलकूद दोस्ती और मौज-मस्ती ही नहीं है। विद्यार्थी का यह भी कर्तव्य है कि वह दूसरों से मिले, अपने समाज के बारे में जाने, समाज में जो भेदभाव है उनके लिए लड़े और समाज के विकास में अपना योगदान दें।समाज के लिए काम करने के लिए यह नहीं कि हमेशा कुछ बड़ा ही करा जाए जो पूरी दुनिया को ही बदल दे। आप कुछ ऐसा भी कर सकते हैं जिससे आपके अंदर आपके घर परिवार वालों के अंदर और आसपास के लोगों में ही बदलाव आए। आपको कभी यह मत देखिए ऐसा किसने काम बड़ा करा है और किसने छोटा काम करा।आप हमेशा यह ध्यान रखकर कार्य करें कि आप किसी दूसरे के जीवन में सुधार ला रहे हैं। ऐसे बहुत सारे काट रहे हैं जो सभी विद्यार्थी कर सकते हैं समाज के विकास के योगदान में। जैसे- पौधे लगाना, रक्तदान करना, गरीबों में खाना बांटना, उनमें अपनी किताबें, खेल कूद का सामान व कपड़े बांटना।आप यह भी कर सकते हैं कि अपने आसपास जो विभिन्न संस्थाएं हैं गरीब लोगों के लिए काम करती हैं आप उनके साथ काम कर सकते हैं, आप लोगों के पास जाकर उनको पढ़ाई लिखाई का महत्व बताएं। आप अपने आसपास के किसी बड़े समाजसेवी के साथ जोड़कर भी कार्य कर सकते हैं। तो इनमें से किसी भी प्रकार से आप अपना योगदान दे सकते हैं समाज के विकास में। मै सभी विद्यार्थियों से आग्रह करूंगा कि वह अपनी नीव जरूर रखें समाज सेवा के प्रति।