उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना की रोकथाम के लिये नगर आयुक्त ने बनाया “कोरोना कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर“। नव दुर्गा और सैनेटाइजेंशन अभियान की नगर आयुक्त ने की समीक्षा। अधीनस्थों को पल पल निगरानी के निर्देश। कोरोना से जंग के लिये हम है तैयार-नगर आयुक्त। सैनेटाइजेंशन अभियान के लिये नगर आयुक्त ने मंगाई मोबिजैट मशीन। नगर आयुक्त ने बताया नगर निगम द्वारा वर्तमान परिस्थियों को देखते हुये स्मार्ट सिटी के आई ट्रिपिल सी को अनिश्चित काल के लिये राउण्ड दाॅ क्लाॅक नगर निगम में कोरोना कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है जिसमें दूरभाष संख्या 0571-2502111, 7500441344 स्थापित है। कोरोना कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में दिन रात्रि में 30 अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी के साथ-साथ 7 स्वच्छता वार्डो में 35 नोडल अधिकारी व कोरोना संकमण की सूचा पर त्वरित कार्यवाई के लिये अतिरिक्त 7 नोडल अधिकारी बनाये गये है। नगर आयुक्त ने कोरोना कंट्रोल एण्ड कम्पाउण्ड सेंटर में दूरभाष पर कई लोगों से सैनेटाइजेंशन के सम्बन्ध में बात की। कोरोना की रोकथाम में जुटे नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने बुद्धवार से शुरू हुये नव दुर्गा व सैनेटाइजेंशन अभियान की समीक्षा करते हुये महानगर में युद्धस्तर पर सैनेटाइजेंशन के लिये अपने पेयजल टैंकरों में स्पै अटैचमेंट लगवाते हुये मोबीजैट मशीन व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये 03 आक्सीज़न सिलैण्डर भी मंगवा लिये है इसके साथ-साथ बड़े नालों की पोकलैण्ड से सफाई के लिये निकलने वाली सिल्ट को सीधे उठाने के लिये 02 नग हाइवा टाटा टिपर भी मंगवा लिये है। वही सम्पूर्ण महानगर में 08 फाॅगिग मशीनों से सायं काल फाॅगिग तो 35 स्पै मशीनों से एटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ-साथ 5000 लीटर क्षमता की सुपर सकर मशीन से रामघाट रोड, जीटी रोड पर सैनेटाइजेंशन कराया जा रहा है। नगर आयुक्त ने बुद्धवार को शहर सैनेटाइज़ड कराने के साथ-साथ अपने अधिकारियों कर्मचारियों को भी सैनेटाइज़ड करते हुये कोरोना वायरस से जंग के लिये पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहने की अपील की और कहा कोरोना वायरस कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो बुंलद हौसलों के साथ नगर निगम अपने शहरवासियों के लिये हर पल मुस्तैद है। नगर आयुक्त ने कहा मा प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 दिन का लाकडाउन प्रारंभ हो चुका है नगर आयुक्त ने अपील करते हुये कहा कि शहरवासी अपने घर में रहे । घर से बाहर न निकले। घर में किसी को आने न दे और आप भी किसी एक घर ना जाए। दूरभाष पर वार्ता कर सकते हैं हर व्यक्ति से 1 मीटर कम से कम की दूरी बना करके रखें समय-समय पर अपने हाथ को सैनटाइज करते रहो अपने दरवाजों को भी सैनिटाइज करते रहें। घबराने की जरूरत नहीं है मात्र सतर्कता बरतने की आवश्यकता है वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यही एक रास्ता है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ आइसोलेशन के सिद्धांत का पालन करें सब ठीक हो जाएगा व्यर्थ की चिंताएं छोड़ करके माननीय प्रधानमंत्री जी की निवेदन अनुसार हम सब मिलकर के 21 दिन के लाकडाउन के आदेश का अक्षरशः पालन करें।