अलीगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा अलीगढ़ महानगर द्वारा सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी शहरवासियों से अपील की गयी है कि सभी लोग कल सांय 7 बजे अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना वायरस की खबरों के बीच में कल एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ। हमारे 17 वीर जवान सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हो गए। इस समय हम लोग श्रद्धांजलि सभा आयोजित नहीं कर सकते इसीलिए मैं सभी शहरवासियों से अपील करता हूं कि कल दिन मंगलवार 24 मार्च को सांय 7:00 बजे अपने-अपने घरों पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए घी का दीपक जरूर जलाएं। साथ ही मैं अपील करता हूं सभी सामाजिक, राजनीतिक और जातीय संगठनों से कृपया वह भी मेरे हमारे इस अभियान में सहयोग करें और अपने अपने स्तर से लोगों से अपने-अपने घरों में रहकर ही दीपक जलाने की अपील करें। आप सभी से निवेदन है कि इस समय सरकार का सहयोग करें, सरकार जो भी कदम उठा रही है वह हम-सभी देशवासियों के लिए ही उठा रही है। जिससे इस महामारी से भारतवासियों को सुरक्षित रखा जा सके।