जनपद अलीगढ़ महानगर में शहर के चौराहों पर विशाल देशभक्त और हर्षद हिन्दू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इरफान खान मुर्दाबाद एंव पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर लटकाये। मीडिया को जानकारी देते हुए विशाल देशभक्त ने बताया कि हिंदुस्तान के अंदर भी रहने वाले विभिन्न मत संप्रदाय के किसी भी मताबंली को भारत का बहुसंख्यक हिंदू समाज कभी भी प्रताड़ित या धार्मिक टिप्पणी नहीं करता बावजूद इसके भी पाकिस्तान में दिन प्रतिदिन अल्पसंख्यक हिंदुओं और सिखों पर हो रहे कायराना हमले पाकिस्तान की इस छोटी सोच को दर्शाते हैं। एेसी घटिया सोच रखने वाले पाकिस्तान का अंत अब निश्चित है हर्षद हिन्दू ने कहा कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में किए गए कायराना हमला पाकिस्तान की अल्पसंख्यक हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है आज पूरी दुनिया में हिंदुत्व की सोच के द्वारा ही शांति बन सकती है। पाकिस्तानी की सोच शुरू से ही आतंकियों जैसी रही है।