अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ललित उपाध्याय की दोव पुस्तकों मातृभूमि के वीर पुरोधा व चमकते कलमकार के आवरण पृष्ठ का लोकार्पण चेयरमैन नगरपालिका हाथरस आशीष शर्मा व निदेशक डॉ गौतम गोयल द्वारा मंगलवार को हाथरस रुहेरी स्थित ज्ञानदीप आईटीआई के दीक्षांत समारोह में किया गया।मुख्य अतिथि चेयरमैन नगरपालिका परिषद हाथरस आशीष शर्मा ने डॉ ललित उपाध्याय के लेखकीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लेखक पुस्तकों में प्रकाशित अपनी रचनाओं के माध्यम से जनजागृति का कार्य करते है।मातृभूमि के वीर पुरोधा देशभक्ति की कविताओं के माध्यम से वीरों को समर्पित है,वहीं चमकते कलमकार में वयोवृद्ध साहित्यकारों व युवाओं के संगम को स्थान दिया गया है। सह संपादिका रश्मि लता मिश्रा, शिव नारायण जौहरी, दिव्यांग निखिल श्रीवास्तव, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ चंद्रशेखर शर्मा,डॉ प्यारे लाल प्रेमी,टिंकू शर्मा सहित 18 राज्यों के 165 रचनाकारो को सम्मिलित किया गया है। निदेशक डॉ गौतम गोयल ने कहा कि विश्व पुस्तक मेले नई दिल्ली में डॉ ललित उपाध्याय की पुस्तकों बापू:कल,आज और कल,चाँद के पार के बाद यह दोनों पुस्तक भी पाठकों पर गहरी छाप छोड़ेगी।संपादक डॉ ललित उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।