उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर वर्तमान में ठंड की कहर से गरीबों का जीना मुहाल हो गया है।ऐसी परिस्थितियों में उनके जीवन को बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसी कार्य को ध्यान में रखते हुए सूबे की योगी सरकार ने गरीबों के लिए कंबल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की है l जिसके तहत नगर पंचायत अध्यक्ष शौकत जहाँ व प्रतिनिधि निजाम अहमद और अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार ने नगर पंचायत इल्तिफ़ात गंज में गरीब,मजलूम, असहाय लोगों को कंबल वितरित किये।इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे।