Homeराज्यअलीगढअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं भारतीय किसान यूनियन भानु ने सेकड़ो किसानों के साथ अलीगढ के प्रभारी मन्त्री एवं गन्ना मन्त्री सुरेश राणा का घेराव किया
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं भारतीय किसान यूनियन भानु ने सेकड़ो किसानों के साथ अलीगढ के प्रभारी मन्त्री एवं गन्ना मन्त्री सुरेश राणा का घेराव किया
अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं भारतीय किसान यूनियन भानु ने सेकड़ो किसानों के साथ अलीगढ के प्रभारी मन्त्री एवं गन्ना मन्त्री श्री सुरेश राणा जी का घेराव किया और अलीगढ के सातों विधायको एवं दोनों सांसदों के साथ साथ मन्त्री जी के खिलाफ नारे वाजी की जिससे नाराज होकर अलीगढ सांसद सतीश गौतम ने दो किसानों से गलत बोला तो किसान और उग्र हो गए सांसद जी के खिलाफ जोरदार नारेवाजी की अन्त मैं दोनों बुजर्ग किसानों से माफ़ी मांगने पर मामला ख़त्म हुआ किसानों की नारेवाजी होने पर प्रसाशनिक अधिकारी और बीजेपी के पदाधिकारी किसानों से कहा कि एक प्रतिनिधि मण्डल मंत्री जी से वार्ता कर ले लेकिन इस बात पर वो सहमत नहीं हुए और मांग करने लगे क़ि मंत्रीजी किसानों के बीच मैं आकर किसानों की समस्या सुने कोई भी किसान अन्दर नहीं मिलेगा लगभग आधा घण्टे के बाद मंत्रीजी किसानों के बीच में आये और किसानों की समस्या सुनी
किसानों की समस्या रखते हुए डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि साथा चीनी मिल पिछले दो साल से सुचारू नहीं चल पा रहा और किसान 10 -10दिन तक इस कड़ाके की ठण्ड मैं किसान चीनी मिल पर पड़ा रहता है विधायक सांसद और अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा और अलीगढ के प्रभारी मन्त्री गन्ना मन्त्री होने बाबजूद नई चीनी मिल की घोषणा नहीं हो पा रही पूर्व साथा मिल उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि अलीगढ के किसानों के लिए ही चीनी मिल घाटे का सौदा है और अन्य जिलों के किसानों के लिए फायदे का सौदा है जिला पंचायत सदस्य चो हरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में 18 मिलो की क्षमता बधाई गयी या नई लगाई गई तो अलीगढ के किसान के धोखा क्यों हो रहा है जबकि अलीगढ ने 7 विधायक और सांसद बीजेपी को दिए है भारतीय किसान यूनियन केजिला अध्यक्ष विनोद चौहान ने ज्ञापन देते हुए कहा कि नई चीनी मिल की घोषणा नहीं हुई तो मैं साथा चीनी मिल पर आत्मदाह करूँगा जिस पर मन्त्रीजी ने इसकी जरुरत न पड़ने की बात कर उनको समझाया जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के जिलाध्यक्ष डी पी सिंह एवं युवा अध्यक्ष तरुण चौहानने गायो किसानों की परेशानी को सामने रखा और एक ज्ञापन सौपा मन्त्री जी ने आश्वाशन दिया की उनकी सरकार किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देती है और फरबरी के बजट में किसानों के लिए साथा मैं नयी चीनी मिल की घोषणा की जायेगी यह बात उनकी मुख्यमंत्री जी से हो गयी है उन्होंने कहा तत्काल निदान के लिए सभी सेंटरों के गन्ने को बाहरी मिलो पर भिजवाने की ब्यवस्था कल तक हो जायेगी उन्होंने कहा कि मैं किसानों के दर्द को समझाता हु किन्तु बजट की कमी के कारण देरी हुई है घेराव करने वालो मैं नेमसिंह सोलंकी,ब्रजेश पाल सिंह देवेन्द्र सिंह,किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव प्रेमपाल सिंह,रावेंद्र सिंह बॉबी ठाकुर चंद्रपाल बघेल,अर्जुन सिंह ,रिंकू सिंह,हरेन्द्र सिंह खेमपाल सिंह,मदन सक्सेना,बँटी ठाकुर,अतुल सिंह,खेमपाल सिंह,रहीस पाल सिंह,राजेश प्रताप सिंह रॉबी ठाकुर ,अजीत सिंह सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे