Homeराज्यअलीगढअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं श्री कुँवर किरन सामाजिक जनचेतना समिति अलीगढ के संयुक्त तत्वाधान मे एक विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण शिविर एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं श्री कुँवर किरन सामाजिक जनचेतना समिति अलीगढ के संयुक्त तत्वाधान मे एक विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण शिविर एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया
अलीगढ़ बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं श्री कुँवर किरन सामाजिक जनचेतना समिति अलीगढ के संयुक्त तत्वाधान मे एक विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण शिविर एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन बडोला हाजी मै किया गया
जिसमे मुख्यातिथि पूर्व मंत्री एवं बरौली विधायक ठा दलवीर सिंह स्व श्री कुँवर पाल सिंह एवं स्व श्रीमती किरन देवी चित्र पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और मोहिनी आदर्श इण्टर कॉलेज के छात्र व् छात्राओं का सम्मान किया
मुख्यातिथि जी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण लोगो तक स्वाथ्य शुविधा पहुचाने और शिक्षा प्रोत्शाहन देने के लिए बच्चो का सम्मान सराहनीय कार्य किया है
स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सा अस्पताल डॉ अमित शर्मा ,चंद्रावती हॉस्पिटल डॉ योगेश कुमार सिंह की टीम,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक विभाग डॉ प्रमोद कुमार एवं डॉक्टर्स ने परिक्षण कर उपचार दिया ,योग शिक्षक,ब्रह्मकुमारी की बहिनो ने व्यशनो से दूर रहने की शिक्षा दी शिविर में निषुल्क दवाई वितरण की शिविर में 1427 लोगो सुविधाओं का लाभ लिया शिविर में अवागढ़ रियासत के राजा ऋषिराज सिंह भी विशिस्ट अतिथि के रूप में भाग लिया और कार्यक्रम की तारीफ की शिविर में मुख्यरूप से सी पी सिंह राघव,डॉ राजेश चौहान,डी पी सिंह सत्यपाल सिंह,नेमसिंह सोलंकी,,डॉ विनोद सारस्वत,हरेंद्र सिंह,डॉ योगेन्द्र पाल सिंह,देवेन्द्र पाल सिंह, गहराज सिंह,जैकी ठाकुर,विजयलष्मी सिंह,प्रतिभा राघव,श्रीमती अशोक तोमर डेनी ठाकुर,बँटी ठाकुर,अरविन्द शर्मा,विनोद चौहान ब्रजेश पाल सिंह, डॉ एम पी सिंह,राजेश प्रताप सिंह,अंसुल सिंह,सुभाष सिंह,दिगंबर सिंह विशाल सिंह,भोला
यदुवंशी,जलेशर से नागेंद्र सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह मोहित तोमर ने सभी को धन्यबाद दिया आयुष विभाग उ.प्र.शासन लखनऊ की जन स्वास्थ्य लाभ कल्याणकारी योजना “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी अलीगढ़ डा. प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में विशाल आयुष चिकित्सा मेला का आयोजन ग्राम बढौ़ला हाजीपुर निकट बडा़गाँव में किया गया। शिविर का उदघाटन पूर्व मंत्री वरौली विधायक ठा दलवीर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया शिविर में चिकित्सक डा.दुरगेन्दृ सिंह,डा. रचना सिंह फार्मासिस्ट प्रवेश कुमार सिंह, राम आसरे प्रसाद, अभिमन्यु, शिव प्रकाश वर्मा नें अपने स्टाफ के साथ चिकित्सा शिविर में जनहित में सेवाएं दी। योग वेलनेस सेन्टर सासनीगेट अलीगढ़ की योग प्रशिक्षक जयोति राघव व योग सहायक क्रृष्ण वीर नें योग चिकित्सा के बारे में बताया तथा योग अभ्यास कराया ग्रामीणों नें वर्तमान लोकप्रिय सरकार की भूरि भूरि प्रसंशा की।शिविर में कुल रोगियों की चिकित्सा की गई।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अलीगढ़ डा. प्रमोद कुमार नें सभी कार्मिकों को धन्यवाद दिया।