एटा जनपदीय पत्रकार एसोसिएशन की प्रबन्धकारिणी समिति के वार्षिक सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल एवं वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर दबंग दुनिया के ब्यूरो चीफ भरत वर्मा द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के उपरान्त दैनिक स्वदेश के ब्यूरो चीफ राजेश गुप्ता एवं मैग्जीन मेडिकल आॅफीसर के प्रधान सम्पादक देवेन्द्र लोधी के अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर होने की प्रबल संभावनायें बन गयी हैं तो वही प्रबंध कारिणी समिति के सचिव पद हेतु पूर्व सचिव दिनेश चंद्र शर्मा सहित गुड्डू अब्बास एवं अनुज मिश्रा जंग ए मैदान में डटे हुए हैं। आज नामांकन दाखिल एवं वापसी के आखिरी दिन कोषाध्यक्ष के पद पर मात्र एक ही नामांकन पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा के द्वारा दाखिल होने के उपरांत उन्हें प्रभारी निर्वाचन अकरम खान एवं सहायक प्रभारी निर्वाचन अरविन्द गुप्ता द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। ज्ञातव्य हो कि अब आगामी 22 दिसंबर को मतदेय स्थल सभागार होटल प्रेसीडेन्ट में अध्यक्ष एवं सचिव पद पर होेने वाले मतदान में सूचना विभाग एटा के अंदर पंजीकृत समस्त सम्पादक/संवाददाता/कैमरामैन अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।