अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी तथा के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने गोविन्द शाहब मेले में विभिन्न खजले व चाय-नाश्ते की दुकानों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व आवश्यक निर्देश दिये तथा महिपाल खजला भण्डार पर निरीक्षण करते हुए खोया का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा। टीम में भानुप्रताप सिंह तथा शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।
अम्बेडकर नगर से जिला
संवाददाता संजय शर्मा