हैदराबाद रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटरहैदराबाद 6 दिसंबर को जहां देश में चारों तरफ हाई अलर्ट जारी है वही देश के इतिहास में 6 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने एक और इतिहास रच कर देश की बेटी के साथ इंसाफ किया जिसे चारों तरफ खुशी की लहर जाग उठी है फिल्मी सितारों से लेकर देश के राजनेताओं ने भी हैदराबाद पुलिस की पीठ थपथपाई और तेलंगाना पुलिस की जय हो किनारे भी लगाए इस एनकाउंटर से तेलंगाना की पब्लिक ने पुलिस को मिठाई खिलाकर और फूलों की वर्षा कर उन्हें शाबाशी दी और जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैदराबाद रेपकांड के चारों आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने का किया था प्रयास मिली जानकारी के अनुसार गत रात्री हैदराबाद पुलिस उक्त चारों आरोपियों को नेशनल हाइवे 44 पर वारदात स्थल पर लेकर रिकीएट करने गयी थी तभी मौका पाकर आरोपी ने पुलिस की रिवाल्वर छीनकर फरार होने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपियों को शूट-आउट कर दिया। ख़ास बात यह रही कि चारों दरिंदों की मौत भी वहीँ पर हुई जहाँ उन्होंन डॉ दिशा के साथ जबरजस्ती कर बलात्कार कर उसकी हत्या की थी जिससे पुरा देश देहल उठा वही देश के राष्ट्रपति राम नायक गोविंद का बड़ा बयान महिला सुरक्षा मामले में दोषियों के ऊपर हो तुरंत कार्रवाई की जाएगी