विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर पर दिव्यांगों को शॉल पहनाकर किया सम्मानित
लखनऊ में पुलिस द्वरा लगवाए गए टी-स्टाल पर पॅहुचे SSP शाल और केक काटकर दिव्यांगों को किया सम्मानित चौकी इंचार्ज शालिनी सहाय द्वारा दिव्यांगों को मदद करने पर SSP ने की सराहना प्रशस्ति पत्र देकर कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज पत्रकारपुरम शालिनी सहाय को किया सम्मानित SSP ने चौकी इंचार्ज पत्रकारपुरम किया सम्मानित सीओ गोमतीनगर के साथ गोमतीनगर थाने के एडिशनल SHO और फ़ोर्स रही मौजूद फ़ोर्स से की अपील दिव्यांगों के प्रति नम्रता लाये पुलिसकर्मी दिव्यांगों
की सुविधा के लिए थाना चौकी में रैंप बनाने की शुरुआत भी लखनऊ में करेंगे और। बीट बुक में बीट में रहने वाले दिव्यांगों की एंट्री कर मदद व् भरोषा दिलवाने को कहा। एसएसपी ने अपनी पुलिस फोर्स को कहा कि हम सभी लोग दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील हो जाएं और उनकी समय-समय पर सहायता करें और लोगों से भी उनकी सहायता करने के लिए अपील करें जिससे उन्हें कभी महसूस ही ना हो कि वह दिव्यांग हैं इस प्रकार हम समाज को और भी खुशहाल बना सकते हैं
उत्तर प्रदेश प्रभारी नीरज जैन
अपने सहयोगी अमित सैनी