एटा गुरूवार की सुबह लगभग 8:30 के करीब एटा शहर स्थिति अपने आवास से अपनी ही बुलैट बाइक से ब्लॉक मारहरा के ग्राम विजयपुर के सरकारी स्कूल मे बच्चो को प्रतिदिन की भांति पढाने जा रहे अध्यापक सचिन सोलंकी की अञात हमलावरो ने पीएसी मारहरा रोड पर उनके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी । हमलावर सचिन सोलंकी को गोली मारने के बाद उन्हे बगल की सूनसान स्थान पर झाडी में फेकंकर फरार हो गए ! दोपहर के समय पुलिस सूचना मिलते पर घटनास्थल पर पहुंची तथा सचिन सोलंकी को घायलावस्था मे जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग में लेकर आयी तो चिकित्सको ने हालात की गंभीरता को द्रष्टिगत रखते हुए उन्हे आगरा रैफर कर दिया ! बताया जाता है कि उनकी म्रत्यु रास्ते में हो गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा लाया जा रहा है ! म्रतक सचिन सोलंकी आर एस एस के प्रान्तीय कार्यवाह राजपाल सिहं के छोटे भाई लल्लू के साढू बताऐ जाते हैं ! घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले के शीघ्र पर्दाफ़ाश के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिऐ है ।