अलीगढ़ जनपद – हिन्दू छात्र वाहिनी ने दुबे का पढाओ स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पार्क में पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष छात्रनेता आदित्य पंडित ने बाबा साहब को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और संगठन की ओर से बाबा साहब की 31 फुट की लौह प्रतिमा अलीगढ के एस बी आई की मुख्य शाखा के सामने पार्क में लगाने की घोषणा की आदित्य पंडित ने कहा की इस प्रतिमा को बनवाने के लिए जनपद के घर घर जाकर वहां से लोहा इकठ्ठा करेंगे जिससे की हर घर घातक उसमे सम्मिलित हो जल्द इसको लेकर एक बैठक कर एक टीम बनाकर गाँव गाँव हम लोग जायेंगे वहीं हिंदू छात्र वाहिनी के जिलाध्यक्ष केशव ठाकुर ने भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब के जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है बाबा साहब ने भारत का संविधान बनाने के लिए तपस्या कर भारत को संविधान दिया जिससे पीड़ित तबका न्याय और सम्मान पा सका था इस अवसर पर सौरव राणा,जतिन सिंह, अतुल कुमार,हर्षद वार्ष्णेय, आकाश भारद्वाज, अजय कुमार, सौरभ पवार, गोपाल रामकुमार, मुकुल चौधरी, अभयराज, प्रिंस कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।