अलीगढ़ 20 नवम्बर।पढ़े अलीगढ़ अभियान के अंतर्गत ज्ञान महाविद्यालय आगरा रोड पर भूगोल,आर्ट, खेल विभाग द्वारा तैयार किये गए भारत के मानचित्र पर बुधवार को छात्र छात्राओं द्वारा पुस्तक पढ़ने की गतिविधि की गई।इसमें प्रेरक पुस्तक विवेकानंद का कृतित्व भेंट की गई।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने पढ़े अलीगढ़ के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि छात्रों को महापुरुषों की जीवनी से सीख लेनी चाहिए। उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल सहित ज्ञान महाविद्यालय बी एड, बी ए, बीएससी,बी कॉम,डी एल एड व ज्ञान आई टी आई के छात्र छात्राए मौजूद रहे।कार्यक्रम का संयोजन डॉ ललित उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर डॉ आभा कृष्ण जौहरी,आर के शर्मा,डॉ वी के वर्मा,डॉ समर रजा, डॉ एच एस चौधरी,डॉ नरेंद्र सिंह,डॉ विवेक मिश्रा, डॉ सोमवीर सिंह,मोहम्मद वाहिद,सुमित कुमार सिंह,अखिलेश कौशिक,ललित कुमार के डी सिंह का विशेष सहयोग रहा।