अलीगढ़ अखंड भारत हिंदू सेना ने मंडला आयुक्त श्री अजयदीप सिंह जी को सौंपा ज्ञापन अतरौली नगर से रेलवे स्टेशन स्टेशन तक 9 किलोमीटर दूरी का रोड है अतरौली मान्य बाबूजी कल्याण सिंह जी का ग्रह क्षेत्र है रेलवे नेटवर्क से जुड़ने के लिए अतरौली नगर वासियों को स्थानीय लोगों लोगों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए अखंड भारत हिंदू सेना के द्वारा ज्ञापन दिया गया है अतरौली नगर से रेलवे स्टेशन तक का जो रोड है वह अत्यंत अत्यंत गड्ढे लूटपाट शाम 5:00 बजे के बाद इस रोड पर परिवहन संसाधन बंद हो जाते हैं मने योगी जी की सरकार में 5:00 बजे के बाद इन सड़कों पर कोई नहीं जाता यह बहुत सोचने वाला विषय है सरकार को संज्ञान में लेते हुए अतरौली नगर भाई स्थानीय लोगों को रेल नेटवर्क से जोड़कर रोड को चौड़ा कर डिवाइडर सहित बनवाया जाए पुलिस पेट्रोलिंग की अच्छी व्यवस्था करते हुए अतरौली रेलवे स्टेशन तक लाइटिंग करवा कर अपना सहयोग प्रदान करें अगर अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन तक 9 किलोमीटर दूरी का जो रोड है उसको नहीं बनवाया जाता अतरौली क्षेत्र के सभी युवा सामाजिक संस्था वहां के स्थानीय लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे