अलीगढ़ के अतरौली में सुबह तड़के अतरौली के छर्रा रोड पर अतरौली निवासी बनी सिंह पुत्र रोशनलाल उम्र 42 साल की छर्रा रोड़ टेबतू गांव के पशु चिकित्सालय के पास उनकी मैक्स गाड़ी खड़ी दिखी अतरौली के टेंपो चालक बंटी निवासी टेडानीम ने जब उनकी मैक्स गाड़ी खड़ी देखी तो उसने उत्तर कर देखा कि बनिशिंह मैक्स गाड़ी के आगे के पहिये के पास उनकी लाश पड़ी हुई थी उसने उनके घर बालो को सूचित किया और 100 नम्बर पुलिस को भी सूचना दी घटनास्थल पर पुलिस और उनके घर वाले पहुंच गए लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया बनि सिंह निवासी अतरौली मोहल्ला ऊचांन अपनी मैक्स गाड़ी चलाता था और वह कल रात देवेंद्र केटर्स अतरौली का सामान लेने छर्रा जा रहा था कि यह रात्रि में हादसा हो गया सुबह अतरौली के टेंपो चालक बंटी निवासी टेढ़ा नीम ने सुबह जब उनको देखा और उनके घर वालों को सूचित किया पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगा की हत्या की गई है या एक्सीडेंट हुआ है। घटना की तहरीर नहीं दी गई है लेकिन घरवालों का कहना है कि हत्या की गई है