दिल्ली गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से कर्मयोगी फाउंडेशन ने विभिन्न तरह के कार्यों का शुभारम्भ किया है।नवरात्रि की समाप्ति पर दिल्ली के मुखुर्जी नगर में हजारों गरीब बच्चो को भोजन कराया गया और उनके अभिभावकों से संपर्क कर बच्चो के पालन पोषण तथा शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई। राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत इस संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यों से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास जारी है कर्मयोगी फाउंडेशन के अध्यक्ष रविप्रकाश सिंह का कहना है कि गरीबों की बेहतरी के लिए संस्था कई योजनाओं को धरातल पर लाएगी। दिल्ली के कई मुहल्लो में संस्था द्वारा किए गए कार्यों की दिल्लीवासी भुरि भूरि प्रशंसा कर रहे है। अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के मुताबिक कर्मयोगी फाउंडेशन बहुत जल्द देश के विभिन्न अंचलों में गरीबों के जीवन की बेहतरी के लिए एक अभियान चलाएगी और अधिक से अधिक गरीबों से संपर्क कर उनकी समस्या को दूर करने में सहभागिता करेगी।