अलीगढ़ मशहूर संगीतकार पद्मश्री स्व.रवींद्र जैन की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अलीगढ़ कल्चरल क्लब द्वारा होटल मेलरोज़ इन में किया गया।। श्रद्धांजलि सभा में एसीसी के संरक्षक पद्मश्री रवींद्र जैन के द्वारा सिने व टीवी जगत में दिये गए योगदान याद करते हुए, उनके अविस्मरणीय गानों की पंक्तियां व रामायण की चौपाइयों को गाकर स्वरांजलि भी दी गई। सभा में अथितियों नें अलीगढ़ से जुड़े गीत-संगीत, फ़िल्म जगत व साहित्य की हस्तियों का एक संग्रहालय बनाये जाने व रवींद्र जैन की मूर्ति प्रमुख चौराहे पर लगाये जाने की मांग सरकार से की। मुख्य अथिति भारत सरकार की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा नें इस दौरान कहा कि आज पूरे भारत वर्ष में गीत-संगीत के क्षेत्र में अलीगढ़ की पहचान दिलानें बालों को याद करना सच्ची श्रद्धांजलि है। विशिष्ट अथिति व रवींद्र जैन के परिवार के विशाल जैन नें उनके अलीगढ़ से जुड़े उनके संस्मरणों को ताजा किया। कार्यक्रम में रवींद्र जैन उर्फ दादू की स्मृतियों को साझा करते हुए ,संचालन एसीसी के सचिव पंकज धीरज ने किया।जबकि पुष्पांजलि अर्पित करने बालों में कुमार चन्द्रहास ,मनोज जादौन, शरद गुप्ता,डॉ प्रभात दास गुप्ता,ज्योति मित्तल,रवि बाला गुप्ता, काजल धीरज,चारु चौहान,एसडी रावत,पंकज शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।