अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ के तत्वाधान में विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में एक विशाल क्षत्रिय सम्मलेन का आयोजन धर्मसमाज महाविद्यालय सभागार मे किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्यातिथि ठा आर पी सिंह रहे जिन्होंने सुवह शस्त्र पूजन करके कार्यक्रम की विधवत सुभारम्भ किया उनको अलीगढ महाराणा प्रताप गौरव रत्न से सम्मानित किया गया एवं 51 किलो की और एक गदा देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस देश का क्षत्रिय एकजुट होकर देश के विकास मैं आगे आये उन्होंने कहा कि मेरी जन्मस्थली है और अलीगढ विकास के लिए जो भी हो सकेगा मैं करूँगा कार्यक्रम अध्यक्ष मंडलायुक्त अजयदीप सिंह के कहा कि जब कभी आप मुसीवत मैं समझे तो उस समय मर्यादा पुरुषोत्तम राम सीता को याद करे आपको शांति का अनुभव होगा और अहंकार को हनुमान की तरह मिटा दे वे सदैव राम के चरणों में ही बैठते है संगठन मैं युवाओ को वरीयता देनी चाहिए और हमसभी क्षत्रियो को मिलकर सर्व समाज की भलाई के कार्य करने चाहिए कार्यक्रम में निर्धारित विषय क्षत्रिय धर्म द्वारा अन्य समाज के लिए किया गया योगदान,क्षत्रियो की शिक्षा एवं रोजगार मैं कैसे सुधार किया जाएएवं क्षत्रियो के अहंकार को कैसे दूर किया जाए विषय सभी ने विचार व्यक्त किये वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ रक्ष पाल सिंह ने कहा कि जो नया राजकीय विश्विद्यालय बनने जा रहा उसमे ईमानदार एवं कर्मठ व्यक्ति की कुलपति के रूप नियुक्ति होनी चाहिए वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रखर वक्त राजनारायण सिंह ने क्षत्रियो के इतिहास के साथ साथ हर युग में क्षाट्रीय ने सर्वसमाज के साथ मधुर संबंध स्थापित किये जिसके लिए भगवन राम और कृष्ण का उद्धरण देकर समझाया एवं एकजुटता पर जोर दिया जेलर पी के सिंह जी ने क्षत्रियो से अनुरोध किया कि अब तलवार नहीं कलम से लड़ाई जीती जा सकती है हमें शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिंह चौहान ने हर जिले में महासभा द्वारा सर्वसमाज के लिए किये जा रहे कार्य जैसे रक्त दान ,कैरिअर कॉउंसलिंग ,वृक्षारोपण की तारीफ की
डॉ मानवेन्द्र सिंह ,डॉ नरेश सिंह,शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ,मुनेन्द्र सिंह,अतुल सिंह अविरल धारा श्योराज सिंह,सज्जन पाल सिंह ,अजीत सिंह तोमर ,मधुलिका राघव,सुमन्त किशोर सिंह अनिल सेंगर सहित सभी वक्ताओं ने क्षत्रिय अहंकार छोड़ एकजुटता पर जोर देते हुए भगवान राम के आदर्शों पर चलते हुए सर्व समाज की सहायता करने पर जोर दिया कार्यक्रम में शहीद सेनिको के पिता मादक से साहब सिंह,और मुशेपुर से भूपेंद्र सिंह को सम्मानित किया और पूरे सदन एवं महासभ ने भरोसा दिलाया कि उन्होंने अपने बेटे को देश के लिए शहीद किया है हम सभी उनकी हर मदद के लिए तैयार है कार्यक्रम में सजातीय पत्रकारों,समाजसेवियो,प्रधान संगठन के अध्यक्ष,एवं बृद्धजनो का सम्मान किया गया कार्यक्रम में आये अतिथियो का आभार महानगर अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी ने किया और संचालन डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने किया कार्यक्रम में डी पी सिंह,विजयलष्मी सिंह,श्रीमती अशोक तोमर,प्रतिभा राघव,जैकी ठाकुर ,अनिल चौहान, विवेक प्रताप सिंह ,कृष्णा ठाकुर ,लोकेश चौहान, सन्नी ठाकुर ,दीपक पुण्ढिर ,देवेश तोमर,विक्की चौहान, डैनी ठाकुर प्रमोद चौहान, इं आर के सिंह,राजकुमार सिंह,गुल्लेश तोमर,संदीप चौहान, रामरक्षपाल सिंह सेंगर,राकेश ठाकुर का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा