अलीगढ़ में नवमी दुर्गाबाड़ी की सुप्रसिद्ध दुर्गापूजा में नवमी के दिन प्रातः नवमी पूजन के उपरांत पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात हवन में सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता में बच्चों के साथ वरिष्ठजनों ने भी हर्ष उल्लास पूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दोपहर में भोग एवं भोज में शहर के गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया एवं माता के जयकारे के साथ उनका प्रसाद ग्रहण किया। सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विरासत थीम पर आधारित नाटक हमारी जन्म भूमि हमारी विरासत को लोगों ने बेहद पसंद किया साथ ही बच्चों की नृत्य प्रस्तुति को भी सराहना मिली। साक्षी सैनी एवं टीम को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। हाल में यूट्यूब पर सफलता प्राप्त कर चुकी दो फिल्मों लग जा गले एवं ग्लोरी ऑफ अलीगढ को भी स्क्रीन पर दिखाया गया। गौरव बनर्जी कि पुस्तक अर्नब डेप्थ डिकोडेड का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में दुर्गाबाड़ी के सभी पदाधिकारी , सदस्यगण एवं संस्कार भारती नाट्यवेदम की पूरी टीम मौज़ूद थी।