(अन्नू सोनी की रिपोर्ट)
अलीगढ़ । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन बैंक के मुख्य प्रबंधक विभूति विभूषण पुरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करा रही है। बैंक अपने समस्त ग्राहकों को योजना का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है । इस दौरान उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपी नेडा) के अधिकारी श्री अरुण कुमार शर्मा ने कैंप का भ्रमण किया और उपस्थित लोगों को सौर ऊर्जा के महत्व और पीएम सूर्य घर योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह योजना सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और लोगों को ऊर्जा के स्थायी विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है । ग्रीनएज इंफ्राटेक, जो यूपी नेडा की रजिस्टर्ड वेंडर है, ने इस कैंप के माध्यम से सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
यह कैंप स्थानीय नागरिकों के लिए बेहद लाभकारी रहा और लोगों ने सौर ऊर्जा में रुचि दिखाते हुए योजना के तहत उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर ग्रीनएज इंफ्राटेक में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की विस्तृत योजना हेतु मोबाइल नंबर 9528282303 भी जारी किया ।
इस कार्यक्रम में बैंक के क्षेत्राधिकारी किशोर कुमार, उप शाखा प्रबंधक रश्मि, ओम प्रकाश, ग्रीनएज के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा, विपुल भारद्वाज, गगन कुमार, ओम प्रकाश, विजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।