अलीगढ़ में बालक तोतन, छोटन या सुल्तान उम्र लगभग तेरह वर्ष दिनांक 13/8/19 को थाना अरनिया से बाल कल्याण समिति बुलंदशहर में प्रस्तुत हुआ और समिति के आदेश द्वारा बालक चाइल्डलाइन अलीगढ़ को दिनांक 14/8/19 को पुलिस के द्वारा सुपुर्द कर दिया गया बालक तोतला बोलता है और सही से बात नहीं कर पा रहा है बालक के अनुसार माता का देहांत हो गया है और पिता का नाम बताने में असमर्थ है, पिता का नाम पूछने पर खालू बता रहा है बालक के अनुसार उनके पिता दिल्ली में गाड़ी चलाते है,बालक अपने पता और कुछ भी बताने में असमर्थ है बालक के विषय में अधिक जानकारी उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष व चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा के मोबाइल नंबर 9837067681 पर प्राप्त की जा सकती है।