अलीगढ़ जटटारी गुरूवार को ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन उ0प्र0 के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के द्रारा अपने जिले के सभी तहसील अध्यक्षों को सहारनपुर में पत्रकार अशीष एंव उसके भाई आशुंतोष की निर्मम हत्या के संबंध में ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन के द्रारा तहसील खैर अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में तहसील खैर इकाई के समस्त पत्रकार बंधुओं ने मिलकर खैर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार को तहसील परिसर कार्यालय पर सूबे/प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिऐशन के सदस्यों ने मांग कि जिन अपराधियों द्वारा पत्रकार बंधुओ की निर्मम हत्या की गई उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। जिससें इस प्रकार की घटना की पुर्नारावृत्ति ना हो एंव दोषियों को सबक मिले। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा मृतक पत्रकार बंधुओ के परिजनों के लिए घोषित मुआवजे की धनराशि को बढ़ाकर पचास लाख रू0 कराने की मांग की है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में सभी पत्रकार बंधुओं पर घटी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये व पत्रकारों के हित में प्रदेश सरकार कोई ठोस कानून बनायें जिससें पत्रकारों का हनन ना हो सके एंव वे निर्भीक व निडर होकर स्वतंत्र पत्रकारिता कर सके। इस मौके पर ग्रा0 प0ऐ0 तहसील खैर के अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन सहारनपुर में पत्रकार बंधुओ की हुई निर्मम हत्या पर शौक प्रकट करते है एंव मुख्यमंत्री जी से मांग है कि वे दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलायें। इस मौके पर अमित शर्मा, संजू शर्मा, उमेश कुमार बर्मन (आशु), मनवीर सिंह, कैलाश गोयल, पप्पू खाॅन, पंकज चौधरी,चिन्तन गर्ग,अनमोल बसल,गोविन्द पचौरी जी आदि अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
विशेष संबाददाता
कैलाश गोयल