अलीगढ़ डॉ रघुनंदन प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट मुंबई द्वारा आयोजित ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की विषय आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया।प्रबंधक मनोज यादव ने परीक्षा कक्षो का निरीक्षण किया।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल पंजीकृत 129 में से 120 छात्रों ने प्रतिभाग किया।परीक्षा नियंत्रक उप प्राचार्य डॉ.हीरेश गोयल ने बताया कि बी.ए, बी.कॉम,बी.एस-सी(बायो/मैथ ग्रुप) के छात्रों ने सामान्य ज्ञान व विषय पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नो के उत्तर ओएमआर शीट पर दिए।प्रभारी डॉ.विवेक मिश्रा ने बताया कि ज्ञान प्रोत्साहन योजना में मेरिट अंको के आधार पर शिक्षण शुल्क में पचास फीसदी तक की छात्रवृत्ति के चैक 11 सितंबर को स्थापना दिवस पर वितरित किए जाएंगे।परीक्षा में डॉ. वी के वर्मा,डॉ.नरेंद्र कुमार सिंह,डॉ एच. एस चौधरी,मोहम्मद वाहिद,नीलम वार्ष्णेय व डी एल एड प्रशिक्षु डिम्पल शर्मा,योगिता वार्ष्णेय,नीरज कुमारी,आयुषी वार्ष्णेय,डॉ सोमवीर सिंह आदि का सहयोग रहा।
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी