प्रातः दुग्धभिषेक, सांय काल फूल बंगला और मध्य रात्रि 12 बजे कन्हैया जी का होगा अवतरण।
अलीगढ़ में श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा ।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कान्हा के जन्मोत्सव के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर में जबर्दस्त तैयारियां चल रही हैं।श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक श्री राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वालों ने पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को सतरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। मुख्य आकर्षण रहेगें खुद बाल रुप में ठाकुर जी। पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मंदिर सह संयोजक राजाराम मित्र एवम एल डी वार्ष्णेय ने बताया कि इस विशेष अवसर पर मथुरा वृंदावन के कारीगरों द्वारा ठाकुर जी समेत सभी विग्रहो की आकर्षक पोशाक तैयार की गयी है । मंदिर प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक और मंदिर के परम भक्त श्री दिनेश गुप्ता भट्टे वालों के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारम्भ 23 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे लडडू गोपाल जी के दुग्धभिषेक से होगा। मंदिर के परम् भक्त बृजेश कण्टक और राहुल स्क्रेप वालों के अनुसार सांय 6 बजे से ठाकुर जी अपने भक्तों को दर्शन देंगे। रात्रि में 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के समय दुग्धभिषेक होगा तदुपरांत वासुदेव जी कान्हा जी को सूप में रखकर यमुना पार कर नंदबाबा के यहाँ छोड़कर आयेगे। इन दृश्यों को भव्यता देने के लिए विशेष ध्वनियों एवं प्रकाश का आयोजन किया जायेगा। इस लीला को देखने दूर दूर से भक्त श्री वार्ष्णेय मंदिर पहुचेंगे। मंदिर की परम भक्त शकुंतला भारती एवम अलका गुप्ता पार्षद के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अपार भीड़ को सभांलने की विशेष व्यवस्था रहेगी। वाहन पार्किंग हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में रहेगी। वहीं से भक्त वेरीकेटिंग किये गये मार्ग से होते हुए श्री वार्ष्णेय मंदिर पहुँचेगे। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने जूता चप्पल जमा करने की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा दृष्टि से प्रशासन के सहयोग के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर सेवा समिति के 100 से भी ज्यादा स्वयंसेवियों को व्यवस्थाएं दी गयी हैं। साथ ही 12 क्लोज सर्किट कैमरा भी लगाए गए हैं। जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। व्यवस्था सहयोगी श्री पल्लव गुप्ता और श्री गुलाब चंद्र सुपारी वालों के अनुसार संगीतमयी सतरंगी फव्वारा अपनी शीतलता का आभास कराएगा। अन्नू बीड़ी और कृष्ण कुमार सीटू के अनुसार विजयगढ़ और हाथरस से कई झाकियों की प्रस्तुति होगी। अन्य सहयोगी अशोक कुमार वार्ष्णेय के अनुसार शिवालय में बाबा अमरनाथ के वर्फानी गुफा के दर्शन मंदिर परिसर में कराये जायेगें। इस कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए मंदिर व्यवस्थापक श्री राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वालों ने महंत मनोज मिश्रा, अनिल बजाज, राजेश सेंचुरी, पार्षद अलका गुप्ता ,श्याम जी कपड़ा वाले ,विष्णु भैया, सुमित गोटेवाल, संतोष वार्ष्णेय डिव्वा, राजू गनपत, अनुपम सज्जू ,नितिन घुट्टी ,अन्नू बीड़ी, अनूप गुप्ता ,मुकेश वार्ष्णेय वंशी सरकोंडा ,एडवोकेट संजीव गुप्ता , लव गुप्ता ,गौरव पीतल ,अजय लिथो ,सुमित साइंटिफिक,आकाशदीप वार्ष्णेय,गौरव गुप्ता ,मुकेश शिशु ,यतेंद्र वाई के ,नितिन स्वरुप वेबसाइट वाले, सुनील मित्तल, सुनील सी एल, हीरेन्द्र अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल, देवेंद्र भोला, देवेंद्र नीटू, विरजू लाइट, बंटी जैसवाल, लक्ष्मी वार्ष्णेय, ,योगेश वार्ष्णेय बंटी ,अनूप गुप्ता उमेश सरकोंडा, दुर्गेश वार्ष्णेय, डा0 सुनील वार्ष्णेय आदि को व्यवस्थाएं सौंपी हैं।