अलीगढ़ में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इंटर कॉलेज प्रांगण में शपथ ग्रहण की सोसायटी के नव निर्वाचित सदस्य भुवनेश कुमार आधुनिक के अनुसार इस शपथ ग्रहण समारोह में एडीआईओएस दीप्ति वार्ष्णेय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के रूप में अध्यक्ष ओमप्रकाश वार्ष्णेय,उपाध्यक्ष रत्नप्रकाश ,प्रबंधक अशोक कुमार अचार वाले ,उपप्रबंधक राजीव कृष्ण ,कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता हेमू ,अंकेक्षक गौरव वार्ष्णेय एवम सदस्य के रूप में भुवनेश कुमार आधुनिक, अलका गुप्ता ,मुकेश कुमार वार्ष्णेय वंशी सरकोंडा, मुकेश वार्ष्णेय साई ,लव कुमार गुप्ता ,एडवोकेट संजीव कुमार वार्ष्णेयको शपथ ग्रहण कराई । इस अवसर पर विधायक संजीव राजा, पूर्व मेयर आशुतोष वार्ष्णेय, शकुंतला भारती ,श्री राजाराम मित्र, राजेंद्र पीतल वाले ,राजकुमार दाल वाले,नवीन चंद पीतल वाले, विनोद गुप्ता एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।