अलीगढ़ : 16 जुलाई से 22 जुलाई 2019 तक चलने वाले भूजल संरक्षण एवं संचयन सप्ताह के अंतर्गत रामघाट रोड स्थित एडीए सभागार में ‘भूजल संरक्षण वर्तमान स्थिति एवं उपाय’ विषयक गोष्ठी का आयोजन अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम में वर्षा जल संचयन के लिए कार्य कर रही ग्रीनएज इन्फ्राटेक के प्रतिनिधियों ने जल संचयन की आधुनिक तकनीक पर प्रकाश डाला इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ नवागत उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, सचिव देवेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया जिसके बाद अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्रिपाठी का आर्किटेक्ट दीपक शर्मा, इंजीनियर संजीव पाराशर एवं इंजीनियर नवीन कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से स्वागत किया उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि धरती पर इतना पानी है की पूरी पृथ्वी एक हज़ार फीट तक डूब सकती है लेकिन विश्व में उपलब्ध पानी का केवल दशमलब शून्य दो प्रतिशत ही पीने योग्य है आप भोजन के बिना तो रह सकते हैं लेकिन पानी और हवा के बिना जीवन संभव नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षा जल पानी का प्राथमिक श्रोत है व् पानी का सबसे शुद्ध रूप है, इसको सहेजना हम सब की संयुक्त जिम्मेदारी है आर्किटेक्ट दीपक शर्मा ने बताया कि भारत में चेरापूंजी में सबसे अधिक वर्षा होती है लेकिन वर्षा जल को न सहेजने के कारण वहां भी पीने के पानी की दिक्कत बनी रहती है उन्होंने आगे कहा कि वर्षा जल का संचयन भविष्य में उपयोग के लिए एवं भूजल की स्थिति सुधारने के लिए किया जा सकता है केवल पचास वर्ग मीटर के मकान में वर्षा जल संचयन के माध्यम से साढ़े सत्रह हज़ार लीटर पानी बचाया जा सकता है दिल्ली से पधारे वर्षा जल संचयन के तकनीकी जानकार प्रियांक जैन ने आधुनिक मॉडयूलर तकनीक के विषय में प्रस्तुतीकरण दिया उन्होंने बताया कि पुरानी तकनीक में हमें प्रति वर्ष रख रखाव पर बहुत अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था लेकिन तकनीकी सुधार के कारण अब संचयन कारगर हो गया है कार्यक्रम में चौ दिगंबर सिंह, के के बंसला, केदार राम, कुलदीप खिलाडीवाल, योगेश गुप्ता कावेरी, सुमित सर्राफ, श्री प्रकाश, अर्पण सिंह, आरके गुप्ता, बिजेंद्र कुमार शर्मा, आलोक कुमार गुप्ता, भागेन्द्र सिंह, पवन कुमार रावत, अर्पित आर्य आदि ने प्रतिभाग किया एडीए सचिव डी एस भदौरिया ने गोष्ठी में पधारे सभी इंजीनियरों, बिल्डर्स, एडीए कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन ग्रीनएज इन्फ्राटेक के निदेशक एवं समाजसेवी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया
चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान