अलीगढ़ जनपद में पोखर माफियाओं के बढ़ते हौसलों को देखते हुए पोखर बचाओ अभियान की लड़ाई में अब हिंदूवादी नेता भी पीछे नहीं दिख रहे, जल संरक्षण व पोखर बचाओ समिति के बैनर तले मैरिस रोड मीनार होटल में छात्र नेताओं द्वारा प्रेस वार्ता की गई, जिसमें शहर में घटते जलस्तर को रोकने का प्रयास होगा, समिति संरक्षक के रूप में छात्र नेता सौरव चौधरी, अध्यक्ष अमित गोस्वामी और महासचिव आदित्य पंडित को बनाया गया। पत्रकार वार्ता में सौरभ चौधरी ने बताया की शहर में बढ़ते पोखर माफियाओं के हौसले व जगह जगह हो रहे पोखर पर कब्जो को रोकने के लिए इस समिति का गठन किया गया है, इस समिति के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा, और प्रशासन के साथ मिलकर पोखर माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करवाई जाएगी शहर में घटते जलस्तर को लेकर लोग परेशान दिख रहे हैं, वही कुछ पोखर माफिया राजनीति दल के साथ मिलकर पोखरो को नष्ट कर रहे हैं, माफियाओं की जमानत खारिज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है, जिसको लेकर समिति कार्यकर्ता जल्द से जल्द ऐसे माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए उच्च अधिकारियों से भी मिलेंगे, समिति प्रशासन से मांग करती हैं ऐसी माफियाओं पर सख्ती से पेश आए किसी भी हालत में ऐसे माफियाओं को बख्शा ना जाए, प्रशासन अगर माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुक नहीं अपनाता तो समिति एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी, प्रेस वार्ता में मौजूद सौरभ चौधरी, अमित गोस्वामी, आदित्य पंडित, विशाल देशभक्त, हर्षद हिंदू, मुकुल चौधरी आदि छात्र नेता मौजूद रहे।