अलीगढ़ 25 जून : उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन को थाना सासनी गेट से दिनांक 22/6/2019 को सात वर्षीय बालिका देवा प्राप्त हुई। बालिका संदीप उर्फ़ बिट्टू पुत्र भगवती प्रसाद निवासी सराय गढ़ी थाना सासनी गेट को लावारिस अवस्था में घूमती हुई मिली थी । बालिका का रंग सांवला तथा बांया पैर पोलियो ग्रस्त है | बालिका काले एवं पीले रंग की फ्राक व् पैरों में नीली स्लेटी रंग की हवाई चप्पल पहने हुई थी ।बालिका का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। चाइल्ड लाइन द्वारा बालिका के सम्बन्ध में काफी तलाश की गयी परन्तु बालिका का कोई अता-पता नहीं चल सका है । बालिका के सम्बन्ध में अधिक जानकारी चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा के मोबाइल नंबर 9837067681 पर प्राप्त की जा सकती है।