अलीगढ़ में एसीएम 2, जांच के लिए भरे नमूने।जनता के स्वास्थ्य से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़, की जाएगी बड़ी कार्यवाही -एसीएम द्वितीय। धन अर्जित करने और अपने आपको प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में स्थापित करने में कैसे हम आप सबके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है, उसका एक और उदाहरण आज सामने आया जब शहर की एसीएम 2 श्रीमती अंजुम बी ने एफडीए की टीम के साथ शहर के दिल कहे जाने वाले सेण्टर पॉइंट पर स्थित मशहूर रेस्टोरेंट क़्वालिटी स्नैक्स शॉपी पर छापा मारा।एसीएम 2 श्रीमती बी के अनुसार खाना व फ़ास्ट फ़ूड खिलाने वाले इस नामचीन क़्वालिटी स्नैक्स शॉपी के अन्दर इतनी गंदगी और बदबू
मिली कि आप न देखना पसंद करेंगे और न उस बदबू में टिकना पसंद करेंगे। गंदगी और बदबू के हालात ये कि मुँह व नाक पर रखने के एसीएम 2 श्रीमती बी को अपने स्कार्फ का सहारा लेना पड़ा हम सभी अपने परिवार, बच्चों व रिश्ते नातेदारों को बड़े मन से शहर का दिल कहे जाने वाले सेण्टर पॉइंट पर लंच व डिनर कराने ले जाते हैं परन्तु इस कार्यवाही से ये पता चलता है कि कैसे हमारे और आपकी जिंदगी के साथ खाना खिलाने के नाम पर खिलवाड़ किया जाता है। यह स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि शहर के नामचीन व प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट, नमकीन विक्रेता, मिष्ठान भण्डार आदि के यहाँ हर छापेमार कार्यवाही में यही परिणाम निकलकर आ रहा है।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर आज फिर एसीएम 2 श्रीमती अंजुम बी एक्शन में आईं और खाने की बस्तुओं में दिन-प्रतिदिन आ रही शिकायतों के चलते उन्होंने एफडीए की टीम के साथ सेंटर पॉइंट स्थित क़्वालिटी स्नैक्स शॉपी पर छापा मारा।एसीएम 2 श्रीमती बी ने बताया कि इस स्नैक्स शॉपी के अन्दर जहां खाना व अन्य खाद्य पदार्थ बनते हैं वहां अत्यधिक गन्दगी पाई गई और वहां रखे खाद्य पदार्थों,मिर्च मसालों में बदबू आ रही थी। उन्होंने बताया कि बदबू इतनी तेज थी कि उन्हें स्वयं अपना स्कार्फ मुँह व नाक पर रखना पड़ा इस कार्यवाही के संबंध में एसीएम 2 श्रीमती बी ने कहा कि एफडीए की टीम ने 4 खाद्य पदार्थों
काली मिर्च,पनीर, आइसक्रीम, चीज़ के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजें हैं। जांच आने पर इस पर कार्यवाही की जाएगी तथा गंदगी व बदबू के लिए कड़ी चेतवानी दी है कि सफाई व्यवस्था बेहतर हो। साथ ही उन्होंने कहा कि गंदगी व बदबू के संबंध में कड़ी कार्यवाही के लिए वह वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगीं इस मौके पर एसीएम 2 के साथ एफडीए से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार सरीन, जसप्रीत कौर व जवाहर लाल साथ रहे।