लखनऊ में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के अधिशाषी निकाय की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नरेन्द्र अग्रवाल ने स्वच्छता पखवाड़ा में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सालयों को पुरस्कार वितरित किए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके वाजपेई ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मनाया गया था इसमें झलकारी बाई महिला चिकित्सालय को प्रथम पुरस्कार ,वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय को द्वितीय पुरस्कार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने झलकारी बाई की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक डॉ सुधा वर्मा को प्रथम पुरस्कार, वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा लिली सिंह को द्वितीय पुरस्कार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज के अधीक्षक डॉ मिलिंद वर्धन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।
जिला स्वास्थ समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एच एमआईएस पोर्टल पर एंट्री न करने पर अधीक्षक गोसाईगंज तथा काकोरी को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि यदि डाटा एंट्री ऑपरेटर सही कार्य नहीं कर रहा है तो उसको हटाने की कार्रवाई की जाए ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब प्रत्येक जन्म को आधार से लिंक करना है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पखवाड़े के बारे में बताया कि जो होर्डिंग और बैनर आचार संहिता के कारण हटा दिए गए थे उन्हें दोबारा लगाया जाए। प्रत्येक अस्पताल में प्रत्येक सरकारी योजना का जो स्वास्थ्य से संबंधित है,, उसका डिस्प्ले होना जरूरी है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय कभी भी अस्पतालों के निरीक्षण को आ सकते हैं। इसी
लिए सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी के बैनर अवश्य लगाएं ।प्राइवेट नर्सिंग होम में भी डिलीवरी होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पैसा देय होगा।। इसलिए प्राइवेट अस्पतालों में भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बैनर लगे होने चाहिए ।।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एमके सिंह ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह 3 जुलाई से प्रारंभ होगा ।विटामिन ए की दवा आ गई है। प्रत्येक चिकित्सालय स्टोर से प्राप्त करले।