एटा एक लम्बे अन्तराल से अधिशाषी अधिकारी विहीन एटा नगर पालिका परिषद को आखिर शासन ने डी के वार्ष्णेय के रूप में अधिशाषी अधिकारी दे ही दिया क्योंकि विगत काफी समय से एसडीएम प्रभारी के तौर पर एटा नगर पालिका परिषद का कार्यभार देख रहे थे परिणाम स्वरूप नगर में होने वाले तमाम विकास कार्य बाधित हो रहे थे। नवागत अधिशाषी अधिकारी ने चार्ज ग्रहण करने के बाद पालिका कर्मियों के साथ एक बैठक कर लगन से कार्य करने की हिदायत दी तथा सफाई नायको के साथ भी बैठक कर प्रत्येक वार्ड के हालात की जानकारी प्राप्त कर तेजी से एटा शहर को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिये ! नवागत अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर डी के वाष्ण्रेय मूल रूप से चन्दौसी जिला मुरादाबाद के रहने वाले है ।एटा चार्ज लेने से पहले अमरोहा ई ओ नगर पालिका थे फिर इसी क्रम में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी वार्ड से सफाई के प्रति कोई भी शिकायत नही आनी चाहिये नही तो उस वार्ड के सफाई नायक के खिलाफ मजबूरन कानूनी प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी ।इसी क्रम में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने शहर के सभी पार्को की सफाई व सौदंर्यीकरण पर जोर देते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद अकेले हमारी जिम्मेदारी से नही चलेगी ।सभी नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि नगर की सुंदर व्यवस्था वनाने की अपनी जिम्मेदारी को समझे ओर नगर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने में अपने कार्यो का निर्वहन करे । इसी क्रम में ई ओ ने वताया कि जल्द ही हम प्रशासन के सहयोग से यातायात व्यवस्था पर भी जोर देगे जिससे अतिक्रमण किये हुए व्यापारियो से अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार आ सके ओर आवागमन में राहगीरो को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके । और बताया कि नगर पालिका परिषद में अगर कोई नगर वासी अपनी नगर पालिका से जुड़ी शिकायत दर्ज करता है या पोर्टल के माध्यम से तो उसकी समस्या का तत्काल निदान किया जाएगा । ओर शिकायतकर्ता से समस्या का निस्तारण होने के पश्चात ही शिकायत करता की बीडियो रिकार्डिग की जायेगी।जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके । ओर वताया कि सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्घित कुछ उपकरण भी वितरित किये जायेंगे जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। वही पर यह भी बताया कि सभी वार्डो के सफाई नायको को वार्डो की गलियां चिन्हित करने के लिए कहा है किस वार्ड में कितनी गलिया है जिससे सफाई व्यवस्था में कोई समस्या न हो । उन्होंने सभी नगर पालिका परिषद के सभी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पहले नगर पालिका में क्या हो रहा था उससे मझे कुछ लेना देना नही मगर अब सव कुछ सही होना चाहिये जिससे नगर की समस्त जनता का नगर पालिका के प्रति विश्वास कायम रहे ।
जिला संवाददाता
राकेश कश्यप