Homeराज्यअलीगढजल निगम के महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने टीम के साथ महानगर की मुस्लिम बहुल मस्ती का हैंडपंप से गंदा पानी व लाल पानी आने की शिकायत पर स्वयं पानी को पी कर चेक किया
जल निगम के महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने टीम के साथ महानगर की मुस्लिम बहुल मस्ती का हैंडपंप से गंदा पानी व लाल पानी आने की शिकायत पर स्वयं पानी को पी कर चेक किया
अलीगढ़ नगर आयुक्त महोदय सत्य प्रकाश पटेल के निर्देश पर महाप्रबंधक जल सुरेंद्र कुमार शर्मा ने टीम के साथ महानगर की मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हैंडपंपों को चेक किया और मौके पर मौजूद रहकर हैंडपंपों की मरम्मत कराई महाप्रबंधक जल सुरेंद्र कुमार शर्मा ने हैंडपंप से गंदा पानी अथवा लाल पानी आने की शिकायत पर स्वयं पानी को पी कर चेक किया आज महानगर की मलिन बस्तियों में हैंडपंप चेक करने के अभियान के अंतर्गत महाप्रबंधक जल ने तकरीबन 60 हैंडपंपों को चेक किया और उसमें आने वाले पानी को स्वयं पीकर पानी की गुणवत्ता जांची नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल जी ने कहा नगर निगम महानगर की पेयजल व्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए प्रयासरत है महाप्रबंधक जल और उनकी टीम को मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में प्रातः सहरी और शाम इफ्तार के समय पेयजल नलकूपों को सघनता से चेक
करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं महाप्रबंधक जल सुचेंद्र कुमार शर्मा ने बताया नगर निगम द्वारा 36 कर्मचारियों की गैंग को लगा कर प्राथमिकता पर खराब हैंडपंपों को ठीक कराने का कार्य किया जा रहा है जिन हैंडपंपों में लाल पानी अथवा गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई हेतु टीम को भेजा जा रहा है उन्होंने यह भी बताया नगर निगम जलकल प्रांगण में पेयजल टैंकर पर्याप्त मात्रा में भर कर रखे हुए हैं यदि कहीं किसी व्यक्ति को अथवा किसी मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति में किल्लत महसूस होती है तो उनसे संपर्क कर सकता है