अलीगढ़ जिलाधिकारी गारी चंद्र भूषण सिह के आदेशों के अनुपालन में एसडीएम कोल रंजीत सिंह के निर्देश पर तहसीलदार कोल संतोष कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने इमलोठ में चारागाह की लगभग 9 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। आज ग्राम इगलोट में चारागाह के गाता संख्या 175 मे अवैध रूप से कब्जाई हुई भूमि पर बनी ट्यूबवेल और निर्माण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कराते हुए अतिक्रमित क्षेत्र के चारो तरफ़ खाई खुदवाकर कब्जा मुक्त कराया इस मौके पर तहसीलदार संतोष कुमार और राजस्व टीम रा.नि. केपी सिंह और लेखपाल अशोक चौहान,अवधेश,सुंदरपाल सिंह मौजूद रहे