अलीगढ़ आगरा रोड़ स्थित ज्ञान आई टी आई में गुरुवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट मे ऑटोमोबाइल्स पाटर्स निर्माता कंपनी वीनस इंडस्ट्रीयल कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड वल्लभगढ़ हरियाणा के अधिकारियों ने साक्षात्कार के द्वारा 55 प्रशिक्षुओ का नौकरी के लिए चयन किया वीनस कंपनी की ओर से अधिकारी धर्मेंद्र सिंह व सुपरवाइज़र राजेन्द्र अग्रवाल ने प्लेसमेंट साक्षात्कार सम्पन्न कराया।कैम्पस प्लेसमेंट में अलीगढ़,हाथरस सहित आसपास के जिलों के आई टी आई फिटर,इलेक्ट्रिशयन,टर्नर,इलेक्ट्रॉनिक्स,प्लम्बर,मशीनिस्ट ट्रेड से उत्तीर्ण 100 से अधिक प्रशिक्षुओ ने भाग लिया जिसमें से 55 प्रशिक्षुओ का चयन वल्लभगढ़ व पलवल प्लांट के लिए किया गया ज्ञान आई टी आई के प्रधानाचार्य मनोज वार्ष्णेय ने चयनित सफल प्रशिक्षुओ को बधाई दी इस अवसर पर गौरव कुमार,विवेक शर्मा,रामबाबू लाल,विकास वर्मा,मुकेश सिंह,विमल कुमार, मयंक सिंह,आदि स्टॉफ मौजूद रहे