हिंदू भाई बहनों ने हाथों में भगवा झंडे लेकर यात्रा में चल रहे थे और मांग कर रहे थे कि भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र घोषित करें
(अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट)
अलीगढ़ । अखिल भारतीय करणी सेना द्वारा विशाल हिंदू जागृति यात्रा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शनी मैदान कोहिनूर मंच से किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हिन्दू जागृति यात्रा में सभी सनातनी हिंदू भाई बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हजारों की संख्या में यात्रा में उपस्थित होकर यात्रा को बहुत स्वरूप प्रदान किया। अखिल भारतीय करणी के सभी पदाधिकारी एवं यात्रा में शामिल समस्त सनातनी हिंदू भाई बहन हाथों में भगवा झंडे लेकर यात्रा में चल रहे थे और मांग कर रहे थे कि भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र घोषित करें, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करें, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा प्रदान करें, राष्ट्रीय हिंदू आयोग का गठन करें और प्रत्येक सरकारी व निजी विद्यालय की प्रार्थना सभा में हनुमान चालीसा/गायत्री मंत्र का पाठ अनिवार्य करें ।
यात्रा कोहिनूर मंच नुमाइश मैदान से प्रारंभ होकर आईटीआई रोड, सिटी स्कूल तिराहा, कठपुला, माल गोदाम, मीरी लाल की प्याऊ, पत्थर बाजार, बारहद्वारी चौराहा सराय लवरिया, रघुवीर पुरी, होली चौक, मसूदाबाद होती हुई कोहिनूर में प्रदर्शनी मैदान पर ही समाप्त हुई । प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह बताया कि अखिल भारतीय करणी सेना की समस्त टीम के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर सभी सनातनी हिन्दुओं को हिंदू जागृति यात्रा में आने के लिए आमंत्रित कर रही थी।
महानगर अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव ने बताया कि पिछले कई दिनों से अखिल भारतीय करणी सेना की पूरी टीम के द्वारा बहुत जोर शोर से यात्रा की तैयारी की जा रही थी तथा सोशल मीडिया व हैंडबिल के माध्यम से अधिक से अधिक सनातनी हिन्दुओं तक हिंदू जागृति यात्रा की सूचना पहुंचाई गई जिससे सभी सनातनी हिंदू भाई बहन अधिक से अधिक संख्या में हिंदू जागृति यात्रा में उपस्थित रह सके और हिंदुओं की संगठित होने का एक संदेश संपूर्ण समाज में जा सके ।
जिला प्रभारी आशीष चौहान ने बताया के यात्रा के लिए एक संयोजक मंडल बनाया गया था जिसमें राजेंद्र मोहन शर्मा, विकास दीक्षित पिंटू, जगमोहन मालवीय, बीपी सिंह, भास्कर अग्रवाल, दलबीर सिंह, सुंदर राघव, ज्ञानेश गुप्ता थे। संयोजक मंडल के सभी पदाधिकारी ने रात दिन मेहनत कर यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान किया।
अंत में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन का जिनके विशेष सहयोग से यात्रा को सकुशल सफलतापूर्वक निकाला जा सका, आभार व्यक्त करते हुए यात्रा के समापन की घोषणा की।