अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय की ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति द्वारा सविधान दिवस पर स्वराज्य स्वावलंबी योजना के अंतर्गत गोद लिए गए वार्ड बस्ती बढ़ोली फतेह खाँ की निवासी बी ए की छात्रा संध्या के विवाह के अवसर पर परिजनों के साथ सिलाई मशीन मुख्य अतिथि सचिव दीपक गोयल,निदेशक डॉ. गौतम गोयल व प्राचार्य डा.वाई.के. गुप्ता द्वारा भेंट की गई।
सचिव दीपक गोयल ने कहा कि स्वराज्य स्वावलंबी योजना के अंतर्गत छात्राओ को सिलाई मशीन भेट कर उन्हें सिलाई कार्य सिखाकर आत्मनिर्भर बनाएं जाने की दिशा में एक पहल है।
प्राचार्य डॉ.वाई.के.गुप्ता ने बढोली निवासी बीए की छात्रा संध्या को शादी की बधाई देते हुए खुशहाल जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। प्रभारी डा. चेतन सैनी ने कहा कि स्वराज्य स्वावलंबी योजना के अंतर्गत बढ़ोली ग्राम की महाविद्यालय में अध्ययन कर चुकी जरूरतमंद छात्राओं को विगत दस वर्षों में 49 सिलाई मशीने दी जा चुकी है, जिससे छात्राओं को सिलाई कार्य सीखा कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
अधिशासी अधिकारी डॉ.ललित उपाध्याय ने कार्यक्रम में उपस्थित आगुन्तकों व छात्रा के परिजनों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उप- प्राचार्य डा.हीरेश गोयल,डॉ जी जी वार्ष्णेय के साथ ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति के सदस्य मो.वाहिद, ललित कुमार, डा. प्रशांत शर्मा, आईटीआई अनुदेशक रामबाबू लाल,माधुरी सिंह, सोनू कुमार,डॉ.रत्न प्रकाश,डॉ.दुर्गेश शर्मा,के साथ परिजन व छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।