संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ द्वारा सी बी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में ‘मिलकर बुनें कहानी’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अभिनव बालमन के संपादक निश्चल ने बच्चों को स्वयं की कहानी को रचने के गुर सिखाये। बच्चों से कहानी की बात हुई। जो कहानी अब तक पढ़ते थे वो स्वयं कि कैसे लिखें ये बच्चों के लिए उत्सुकता का विषय रहा। बात को समझते हुए बच्चों ने कहानी रचने का प्रयास किया। बच्चों ने एक से एक बढ़िया और नए विषय कहानी के बताए जिसपर उन्होंने कहानी रचने की कोशिश कीं।
इस तरह से बहुत से बच्चों ने पहली बार खुद की कहानी रचीं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुमुदेश ने कहा कि अभिनव बालमन द्वारा बच्चों के बीच आकर उन्हें रचनात्मक लेखन से जोड़ना प्रशंसनीय है। आजकल इस लेखन की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम में विमल वार्ष्णेय, नीतू अग्रवाल, अंकिता महेश्वरी, गीता शर्मा, अनुज जैन, डॉ शकील का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।