रैली नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कॉलेज से रैली का हुआ शुभारम्भ
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री राजा राममोहन राय जी की 250 वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण रैली कार्यक्रम का आयोजन नौरंगी लाल राजकीय इण्टर कॉलेज में टीकाराम कन्या इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती इन्दू सिंह के मार्गदर्शन में कराया गया। रैली का शुभारंभ जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ0 स्मिता सिंह एवं श्रीमती मनोरमा ठाकुर प्रधानाचार्या राजकीय हाईस्कूल जवार, इगलास के द्वारा हटी झण्डी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिह, राजकीय पुस्तकालयाध्यक्ष, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सूरज कुमारी, राजीव अग्रवाल, रवेन्द्र सिंह तौमर, प्रधानाचार्य नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कॉलेज उपस्थित रहे। रैली में रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इण्टर कॉलेज, टीकाराम गर्ल्स इण्टर कॉलेज, महेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज, उदय सिंह जैन इण्टर कॉलेज, चिरंजीलाल बालिका इण्टर कॉलेज इन सभी विद्यालयों की 50-50 छात्राओं ने बड़े ही हर्षाेललास के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विद्यालय की विभिन्न शिक्षिकाओं- श्रीमती बंसती वर्मा, मणिका राघव, चंचल पाठक, डॉ0 दीप्ती जैन, डॉ0 अंजू वार्ष्णेय, रीमा वर्मा, पूनम, अर्चना सिह यादव, रिमझिम सिह, ज्योति भार्गव, माधुरी कुमारी ने रैली कार्यक्रम पूर्ण सहयोग किया।
रैली नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कॉलेज से प्रारंभ होकर स्टेट बैंक चौराहे से होते हुए रेलवे स्टेशन से मीनाक्षी पुल होकर श्री टीकाराम कन्या इण्टर कॉलेज से गॉधी आई चौराहे से सेण्टर पाइंट से पुनः रेलवे स्टेशन से होकर नौरंगी लाल राजकीय इण्टर कॉलेज पर समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्राओं को पानी की बोतल व फ्रूटी वितरित की गयी। तत्पश्चात टीकाराम कन्या इण्टर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती बसंती वर्मा द्वारा छात्राओं को राजा राममोहन राय जी के जीवनकाल एवं उनके योगदानों के बारे में जानकारी दी गयी। रैली के दौरान छात्राओं एवं आगंतुको को भोजन भी वितरित किया गया।